गणित ओलंपियाड की विकास खंड स्तरीय परीक्षा बीआरसी रोहनिया में हुई संपन्न
रायबरेली
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 25.9.2025 को गणित ओलंपियाड की विकास खंड स्तरीय परीक्षा बी आर सी रोहनिया में संपन्न कराई गई जिसमें विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यालय स्तरीय परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 17 विद्यालयों के 34 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, संपन्न हुई परीक्षा में टॉप तीन प्रदर्शन करने वाले, टॉप 3 छात्र-छात्राओं क्रमशः सुनील कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर लबेदवा प्रथम स्थान, आंचल उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीगंज द्वितीय स्थान एवं विनीत उच्च प्राथमिक विद्यालय मतरमपुर तृतीय स्थान को खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने टी-शर्ट एवं ज्योमेट्री बॉक्स किट प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया । प्रतिभागी सभी बच्चों का खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने मनोबल बढ़ाया व बधाई दी एवं आगामी दिवस में होने वाली राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय परीक्षा में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया व सभी को शुभकामनाएं दी गई जिससे बच्चे बहुत ही खुश एवं गौरवांवित महसूस कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों हेतु खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी । परीक्षा संपन्न कराने में कार्यालय स्टाफ भूपेंद्र गुप्ता,विजय प्रताप सिंह, उमेश कुमार एवं शिक्षक विनोद तिवारी,विकास शुक्ला, राहुल कुमार शिक्षिका श्रीमती नीतू सिंह कुशवाहा श्वेता सिंह एवं प्रतिभा यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





