सखी ग्रुप द्वारा हरियाली तीज उत्सव मनाया गया
रायबरेली
हरियाली तीज उत्साह और उमंग का त्योहार है। यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है! इस दिन विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास किया जाता है।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सखी ग्रुप ने हरियाली तीज उत्सव हर्षोल्लास से मनाया। महिलाओं ने पारंपरिक हरे वस्त्र और हरी चूड़ियां धारण कर हाथों पर मेहंदी रचाई तथा वातावरण को हरियाली से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सखी ग्रुप की सदस्यों – रेनू यादव, कंचन उपाध्याय, गुंजन कक्कड़,श्वेता वर्मा, सपना अग्निहोत्री तथा सुरभि कपूर ने भगवान गणेश, शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना के साथ की । इसके पश्चात् सखी ग्रुप ने सभी महिलाओं का रोली लगाकर, मीठा पान खिलाकर तथा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया!
कार्यक्रम में मुख्य गतिविधियां – मेहंदी प्रतियोगिता,तीज क्वीन प्रतियोगिता,पारंपरिक गीत और नृत्य, रैंप वॉक, झूला झूलना,अनेक खेल आदि रहे!
पारंपरिक गीत में प्रीति श्रीवास्तव,सोनी कपूर तथा बीना मिश्रा ने वातावरण मनमोहक बना दिया! तथा पारंपरिक नृत्य में दीप्ती मिश्रा, नीलम वर्मा, प्रीति गुप्ता, तथा पूजा मिश्रा ने धूम मचाई!
महिलाओं ने पारंपरिक खेलों में हिस्सा लेकर आकर्षक उपहार जीते।
कार्यक्रम में नीलम वर्मा तीज क्वीन चुनी गईं! नीलम वर्मा को सखी ग्रुप ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बेस्ट मेहंदी किरन बंसल को, बेस्ट हेयर स्टाइल रिम्मी श्रीवास्तव को , मेकअप क्वीन सोनी कपूर को, बेस्ट रैंप वॉक प्रीति गौतम को, बेस्ट ड्रेसिंग शिखा रस्तोगी को चुना गया!
इस दौरान सपना अग्निहोत्री,सुरभि कपूर, गुंजन कक्कड़,श्वेता वर्मा,रेनू यादव,कंचन उपाध्याय,राजकुमारी यादव,मधुमिता चक्रवर्ती,
रीमा शुक्ला, अलका तिवारी, रिम्मी श्रीवास्तव,पूजा सिंह,शिखा रस्तोगी,दीप्ति मिश्रा,मंजू चौधरी,नीलम वर्मा,राजकुमारी जी, जूली श्रीवास्तव, सीमा रौतेला,आकांक्षा श्रीवास्तव,आरती तिवारी, रागिनी तिवारी, प्रतिमा मिश्रा,प्रीति श्रीवास्तव,सोनी कपूर,बीना मिश्रा,मोना त्रिपाठी, प्रीति गुप्ता, पूजा मिश्रा,किरन बंसल, प्रीति गौतम,अर्चना राठौर, पिंकी,अर्चना सोनकर,सुलेखा यादव, प्रीति यादव, मांडवी सिंह, शिल्पी आदि लोग मौजूद थे!
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट