पीड़ितों की शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण : बालेंदु गौतम प्रभारी निरीक्षक
नसीराबाद रायबरेली।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा बालेंदु गौतम प्रभारी निरीक्षक को थाना नसीराबाद की कमान सौंपी गई है। आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम द्वारा आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को कार्यभार ग्रहण कर लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक द्वारा सर्वप्रथम स्टाफ की मीटिंग की गयी और हल्का वार जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगी। अपराधी या तो सुधर जाए अथवा थाना क्षेत्र छोड़ दें। पत्रकार बंधु मेरे पर्सनल नम्बर पर 24 घंटे सूचना दे सकते है जिसपरअमल किया जाएगा। फरियादी को अपने साथ किसी को साथ लेकर आने की जरूरत नही है।
वह निर्भीक होकर थाने आये और अपनी समस्या से मुझे अवगत कराएं उनके साथ त्वरित न्याय किया जाएगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





