गंगा की निर्मलता बनाए रखने को लेकर जिला गंगा योजना पर समीक्षा बैठक
रायबरेली
नमामी गंगे परियोजना निदेशक प्रभाष कुमार (आईएएस) ने की अध्यक्षता
गंगा नदी की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के उद्देश्य से राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा एक अहम वर्चुवल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक नमामी गंगे, प्रभाष कुमार (आईएएस) ने की। इसमें द्वितीय चरण के अंतर्गत चयनित जनपदों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और जिला गंगा योजना के तहत सम्मिलित किए जाने वाले प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहयोगी संस्था GIZ की ओर से सुश्री अंजना पंत ने सभी चयनित जनपदों की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। रायबरेली जनपद से जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने जिला गंगा समिति द्वारा अनुमोदित पाँच प्रमुख मुद्दों को बैठक में प्रस्तुत किया, जिनमें शामिल हैं:
1. तरल अपशिष्ट से प्रदूषण
2. ठोस अपशिष्ट से प्रदूषण
3. कृषि अपवाह से उत्पन्न प्रदूषण
4. अपर्याप्त जल भंडारण, जलभराव एवं लवणीकरण
5. आर्द्रभूमियों (Wetlands) का अतिक्रमण
इसके अतिरिक्त, कुमार ने बताया कि योजना निर्माण के लिए तैयार 11 सदस्यीय टीम कार्य समूह समिति के साथ हैंडहोल्डिंग सत्र में बैठक कर सभी विभागों से इनके मत के अनुसार शेष कार्यों को शीघ्र ही पूरा कर जिला गंगा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक प्रभाष कुमार ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं से निकलने वाले मुख्य नालों की पहचान कर उन्हें योजना में सम्मिलित किया जाए। साथ ही, सभी छोटी-बड़ी नदियों को एकीकृत करते हुए समग्र गंगा योजना तैयार करने पर बल दिया जाए।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट