समाधान दिवस में पहुँचे डीएम-एसपी, 16 में से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश गौतम की पहल पर बना स्टैनो रूम, डीएम ने की सराहना
सलोन रायबरेली
थाना सलोन क्षेत्र में आयोजित समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. वीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 राजस्व संबंधी मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील सभागार सलोन में नव निर्मित स्टैनो रूम और नव-जीर्णोद्धारित सभागार का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
विशेष बात यह रही कि यह स्टैनो रूम उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश गौतम की निजी पहल पर बनाया गया, जिसमें उन्होंने स्वयं आर्थिक योगदान दिया और तहसील स्टाफ से स्वैच्छिक सहयोग (चंदे) के माध्यम से इसका निर्माण कराया। उनकी इस प्रेरणादायक पहल को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विशेष रूप से सराहा और कहा कि “ऐसी जनसेवा भावनाओं से प्रशासन में नई ऊर्जा आती है।”
स्थानीय लोगों और तहसील कर्मियों ने भी उपजिलाधिकारी के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे प्रशासनिक सेवा में मानवता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट