आरजीआईपीटी में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
बहादुरपुर,रायबरेली
राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस, अमेठी में शनिवार, 21 जून 2025 को ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस का ध्येय वाक्य “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” था।
इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के निदेशक आचार्य हरीश हिरानी, अध्यक्ष, छात्रावास परिषद डॉ. कौशिक गुहा बिस्वास, विभागाध्यक्षों, सहित छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने परिवार सहित योगाचार्य श्री रामबोले शुक्ला एवं सुश्री नीतू के निर्देशन में योगासन किया। योगासनों का प्रशिक्षण देते हुए योगाचार्य श्री शुक्ला ने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन आधा घन्टा भी योग और प्राणायम को समय दे तो शरीर की अधिकतर बीमारियों से निदान प्राप्त कर सकता है।
आज के समय में लोग अपने व्यस्ततम दिनचर्या में योग एवं ध्यान को दैनिक जीवन में शामिल कर बहुत सारे शारीरिक व मानसिक कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सफल बनाकर योग के माध्यम से स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सके।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





