उप जिलाधिकारी सलोन ने नगरपंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी का चार्ज संभाला
नसीराबाद-रायबरेली
उ०प्र० शासन नगर विकास विभाग एक के पत्रांक 2282 दिनांक 6 जून 2025 के द्वारा नसीराबाद नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी पद का अतिरिक्त चार्ज उप जिलाधिकारी सलोन चन्ह प्रकाश को दिया गया था।
आज दिनांक 9 जून 2025 को उप जिलाधिकारी सलोन चंद्र प्रकाश ने नगरपंचायत कार्यालय आकर चेयरमैन मो0अली की मौजूदगी में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर लिपिक राम चन्द्र, मनीष तिवारी, मो0आदिल, जावेद, सलीम अन्सारी, पवन कुमार मौर्य, सभासद प्रतिनिधि वार्ड न0 एक लाला की बाजार एवं सभासद गण मौजूद रहे।
पवन कुमार मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





