डीएम ने आई०टी०आई० से बालापुर तक बनाई जा रही सड़क का किया निरीक्षण
रायबरेली, 06 मई 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अमृत योजना के अंतर्गत आई०टी०आई० से बालापुर तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सड़क की मरम्मत का कार्य होता हुआ पाया गया, अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) देवेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क की कुल लम्बाई 1400 मी० है, जिसमें से लगभग 200 मीटर सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुवे कहा कि 15 तारीख तक शेष बचे हुवे कार्य को गुणवत्तापूर्ण, मानक के अनुरूप, समयबद्ध पूर्ण कराया जाए।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





