सास,बेटा,बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन
रायबरेली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ , घुरवारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, पर परिवार में सामाजिकता और नवचेतना का पाठ पढाने के लिए सास, बेटा,बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया ।आयोजन में मुख्य अतिथि सी एच सी अधीक्षक नवीन कुमार,ग्राम प्रधान रामअधार मौर्य, सी एच ओ रेनू पाल, संगिनी शिवपति मौर्य ए एन एम कोमल के द्वारा फीती काटकर उद्घाटन किया गया |
सास बेटा बहू सम्मेलन में 1 वर्ष के दौरान नवविवाहित दंपति ,1 वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं व परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाने वाले दंपत्ति एवं 3 या उससे ज्यादा बच्चों वाले दंपत्ति के मध्य आदर्श दंपत्ति जिनका का पहला बच्चा विवाह के 2 वर्ष बाद हुआ एवं एक दूसरे बच्चे को कम से कम 3 वर्ष के अंतराल में रखने की सलाह दी गई । सोनी,रोहित,जान्नत मो इरसाद,
ऐसी आदर्श दंपत्ति ने इस सम्मेलन के दौरान अपने अनुभव सांझा किया 2 बच्चों के बाद परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाने वाले और कोई साधन न अपनाने वाले दंपत्ति भी कार्यक्रम के द्वारा अपना अनुभव सांझा किया ।आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रेनू पाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सास बहू और बेटे के माध्यम समन्वय और संवाद के मध्य में परिवार नियोजन को लेकर माहौल बनाना है जिससे नव विवाहित एवं दम्पति प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सके उन्हें यह भी कहा गया कि अधिकांश मामलों में देखा गया है कि परिवार नियोजन को लेकर पुरुष निर्णय सर्वोपरि होते हैं इसलिए इस आयोजन में पुरुष की भी सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए बेटे का प्रतिभाग कराना आवश्यक है ।कार्यक्रम के आयोजन में नवविवाहिता दंपति रोशनी,रोहित,अपूर्वा,आशीष को भेंट दे कर सम्मानित किया गया ।
सम्मेलन के दौरान ग्राम प्रधान रामआधार मौर्य द्वारा ऐसे आयोजन आयोजन की प्रशंसा की गई ।सी एच ओ रेनू पाल, एस पी ऐ,भूपेद्र सिंह,संगिनी शिवपति मौर्य,ए एन एम कोमल, आशा दाया ,हेमलता, कुसमा , सुषमा,कविता ,स्नेहलता , निर्मला किरन,आंगनबाड़ी चंद्ररानी,रीता मौर्य, अंजू, नीलम देवी आदि लोग उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम सी एच ओ रेनू पाल द्वारा सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट