नसीराबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन 03 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा
नसीराबाद-रायबरेली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड छतोह द्वारा नगर पंचायत नसीराबाद में पथ संचलन दिनांक 3 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जा रहा है। खण्ड छतोह के खण्ड कार्यवाह विवेकप्रताप द्वारा जानकारी दी गयी कि पथ संचलन के लिए स्वयंसेवक 1 बजे श्री राम लीला मैदान में एकत्र होगें और 2 बजेअपराह्न पथसंचलन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
पथ संचलन श्रीराम लीला मैदान, अशरफुपुर मो, शिवनगर,मऊ तिराहा, कर्बला, बासिद टोला, बंगला, हाशिम कुआं, अकेलवा रोड, दलालनं टोला, डाकघर, प्राइमरी स्कूल, डेला,कायस्थाना, होकर पुनः भी राम लीला मैदान पहुंचेगा। जंहा पर पाँच बजे बौद्धिक के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। पथसंचलन के लिए स्वयंसेवकों,समर्थकों से लगातार सम्पर्क अभियान जारी है।संपर्क अभियान में विनोदजी (खण्ड संचालक), विवेकप्रताप (खण्डकार्यवाह) रुद्रजी (खण्ड बौद्धिक प्रमुख), विधानजी (खण्ड पर्यावरण प्रमुख) गजराजजी (महाविदयालयीन प्रमुख) शिवांकरजी, आनन्दजी, मोहितजी, उमाशंकर, करुणा शंकर,मोनू अग्रहरी आदि उपस्थित रहते हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





