सलोन के अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस
सलोन रायबरेली:- सलोन बार एसोसिएशन सलोन के अध्यक्ष ललिता प्रसाद यादव एडवोकेट एवं पूर्व महामंत्री राजीव द्विवेदी एडवोकेट की अध्यक्षता में सलोन के समस्त अधिवक्ताओं ने उपनिबंधक कार्यालय सलोन में रजिस्ट्री का कार्य बंद करवा कर तहसील सलोन से ग्राम न्यायालय सलोन तक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 तत्काल वापस लेने की मांग की अध्यक्ष ने कहा मौजूदा बिल संविधान विरोधी एवं मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला है जिससे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए इस अवसर पर सलोन के ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,रामसागर शुक्ला,सेवालाल गुप्ता,संत कुमार त्रिपाठी,के.बी.सिंह,नरसिंह बहादुर सिंह,नंदलाल रावत,जगदीश मौर्या,अशोक त्रिपाठी आदि अधिवक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





