चेयरमैन द्वारा शव रखने का फ्रीजर जनता को समर्पित किया
नसीराबाद-रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद के चेयरमैन मो0 अली (फाकिर) एवम् अधिशाषी अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से नगर पंचायत नसीराबाद द्वारा क्रय किये गए शव रखने का फ्रीजर नगर की जनता को समर्पित किया।
नगर वासियों द्वारा शव रखने वाले फ्रीजर की मांग लगातार की जा रही थी जो आज पूरी हुई। कभी-2 मृतक के परिजन बाहर होने की वजह से शव को बर्फ की सिल्ली पर रखकर परिजनों के आने का इन्तजार किया जाता था।
अब बर्फ की जरुरत नही पड़ेगी शव को फ्रीजर में रखने से काफी सहूलित मिलेगी।
इस अवसर पर मो0 नासिर समाजसेवी,रामचंद्र लिपिक, मनीष तिवारी लिपिक,मो9 आदिल,मो0 जावेद, मो० सलीम अन्सारी, मो० सुहेल सभासद सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट