*ना ए०एच०टी०यू० पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान
रायबरेली
आज दिनांक 13.11.2024 को शासन द्वारा चलाए जा रहे मा0 राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी इकाइयों के तहत वैश्विक ऑपरेशन के संबंध में तथा बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पुलिस अधीक्षक रायबरेली के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा रायबरेली स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग की गई जिसमें कोई भी बल तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम नहीं पाया गया। इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया, अभियान के दौरान ही थाना ए०एच०टी०यू० से प्रभारी अरविंद सिंह, उ0नि0 राशिद खान, महिला आरक्षी संगीता मिश्रा और महिला आरक्षी टीटू गौतम, बाल कल्याण समिति से मिलिंद द्विवेदी, राजेश्वरी सिंह, रूपा गुप्ता और श्रम विभाग और आरपीएफ व जीआरपी रायबरेली मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव को रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





