विदाई समारोह के साथ किया गया ऊर्जोत्सव 2024 का समापन
जायस, अमेठी।
आर जी पी टी आई जायस, अमेठी के कैंपस में आयोजित ऊर्जोत्सव 2024 में Spark VR के सीईओ निखिल भटनागर और IIT बॉम्बे के प्रो. राजकुमार पंत ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
निखिल भटनागर ने AR (Augmented Reality) और VR (Virtual Reality) के वर्तमान उपयोग और भविष्य की संभावनाओं पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया।
वहीं, प्रो. पंत ने हल्के-से-हवा (LTA) सिस्टम और स्वायत्त हवाई जहाज परियोजनाओं पर चर्चा की, साथ ही एक हीलियम-चालित एयरशिप का प्रोटोटाइप भी प्रस्तुत किया। ये दोनों चर्चाएं छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहीं और उन्हें नई तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।
आज के ऊर्जोत्सव 2024 में विभिन्न रोचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कैपिटल क्वेस्ट, आरसी प्लेन, RC Boat, इनोवेशन चैलेंज, टेक्नो एमयूएन, उर्जा अनुभव, नवीकरणीय ऊर्जा चैलेंज, गेमिंग बैटल, अंडा ड्रॉप चैलेंज, हाइड्रोलिक आर्म और किक डिटेक्शन चैलेंज शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों को तकनीकी और रचनात्मक दृष्टिकोण से न केवल चुनौती दी बल्कि उनके कौशल को भी निखारा।
इन सबके साथ ऊर्जोत्सव 2024 का समापन विदाई समारोह के साथ हुआ। इस समापन समारोह ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के योगदान को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक और यादगार मोड़ पर समाप्त किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट