अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बालिका शिक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन
डीह. रायबरेली
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। आज केजीबीवी डीह मे महिला कल्याण विभाग वन स्टाफ केंद्र द्वारा बालिकाओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया गया ।काउंसलर श्रद्धा सिंह ने विभिन्न योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना. बाल सेवा योजना. स्पॉन्सरशिप योजना. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं वन स्टाफ सेंटर के बारे में श्रद्धा सिंह द्वारा विधिवत जानकारी दी । विद्यालय की वार्डन अंजना त्रिपाठी. पूर्ण कालिक शिक्षिका मीना मंच सुगमकर्ता सुनीता गौतम एवं प्राची ओझा द्वारा बालिकाओं के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। रजनी .शिवानी. रुचि .राधिका .सेजल एवं कोमल ने पेंटिंग एवं रंगोली एवं बालिका शिक्षा स्पीच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने कहा कि आज बालिकाएं सशक्त एवं जागरूक बनकर अपनी भविष्य के प्रति निर्णय लेने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच कार्यक्रम काफी प्रभावशाली साबित हो रहा है जिसमें केजीबीवी योजना बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार का सराहनीय प्रयास है जिससे बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
कार्यक्रम का संचालन पावर एंजेल प्रिया द्वारा किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट