दिल्ली के मंच पर नसीराबाद के भारत मौर्य को मिला सम्मान!
रायबरेली
दिल्ली के मंच पर नसीराबाद रायबरेली के भारत मौर्य की कविताओं और शायरी का चला जादू
प्रयागराज के मंच पर कविताएं और शायरी पढ़ने के बाद नसीराबाद रायबरेली के भारत मौर्य को दिल्ली के मंच TWF पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया (ये एक प्रकार का ऑडिशन था) अपने द्वारा लिखी कविताएं ‘त्याग’ ‘सफ़र’ और अपनी पसंदीदा शायरी ‘बाग का माली’ और कुछ नई पंक्तियां पढ़कर सदन में बैठे हुए सभी श्रोताओं का मन मोह लिया,
पूरा सदन वाह-वाह और तालियों से गूंज उठा,
भारत मौर्य को बेस्ट परफॉर्मेंस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, और साथ ही दिल्ली में ही होने वाले और कार्यक्रमों के लिए पुनः आमंत्रित किया गया!
बताते चलें कि भारत मौर्य एक मिडिल क्लास फैमिली हैं दिल्ली में ही एक छोटा सा व्यवसाय कर अपना परिवार चलाते हैं और हाल ही में उन्होंने कविता और शायरी के क्षेत्र में कदम रखा है !
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट