चेयरमैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी
नसीराबाद,रायबरेली
आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को नगर पंचायत नसीराबाद में चेयरमैन मो0 अली उर्फ फाख़िर के नेतृत्व में कार्यालय नगर पंचायत से तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
तिरंगा यात्रा में नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी सहित पूरा स्टाफ एवम पूर्व माध्यमिक स्कूल नसीराबाद के सभी बच्चे सामिल रहे।तिरंगा यात्रा कार्यालय से श्री राम लीला मैदान,लाला की बाजार,जायस सलोन रोड से मऊ तिराहा,सहित नगर में विचरण कर नगर पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में सभासद गण, स्कूल का समस्त स्टाफ,मो0 नासिर समाज सेवी,आदिल, राम चन्द्र लिपिक,मनीष तिवारी लिपिक सहित कार्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।तिरंगा यात्रा में थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज अपनी टीम के साथ मुस्तैद देखे गये।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट