धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस
रायबरेली।
पत्रकारों के हित में सदैव अपनी आवाज़ बुलंद कर उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर देश की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का प्रथम स्थापना दिवस 27 मई को देश भर में हर्षोल्लास से मनाया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार गठित जनपदों की जिला कार्यकारिणी द्वारा जनपद कार्यालय में एकत्रित होकर समस्त सम्मानित पत्रकार बंधुओ के साथ केक काटकर अपने संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।
इसी श्रृंखला में जनपद रायबरेली के शिव निवास निकट बड़ा कुआं जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी एवं अन्य पदाधिकरियों एवम् सदस्यों के संग केक काट कर संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया और समस्त पदाधिकरियों ने यह संकल्प भी लिया कि हम सभी पत्रकार हितों के लिए सदैव कर्मठता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर रहेंगे।
उक्त अवसर पर जिला संरक्षक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की आवश्यकता क्यों पड़ी और इसके संस्थापक देवेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा 27 मई 2023 को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की स्थापना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष विकास वर्मा, जिला प्रभारी आर बी सिंह, जिला महासचिव शशिधर त्रिपाठी, जिला महासचिव विकास श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सेजल चौरसिया, जिला सचिव शशि कुमार सिंह, जिला सचिव जितेंद्र सविता, कपिल गुप्ता जिला सचिव, अरविंद भारती सदस्य, मनोज कुमार सदस्य, बी पी सिंह, मोहम्मद अरशद व अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट