खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह द्वारा प्रदत्त आमंत्रण पत्र मतदाताओं को दिया गया
छतोह,रायबरेली
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदान तिथि 20 मई 2024 को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए छतोह के खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा विकास खण्ड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को आमंत्रण पत्र प्रदत्त किया गया।
आमंत्रण पत्र को बूथ के बी० एल० ओ० / ग्रामप्रधान की उपस्थिति में मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देते हुए आग्रह किया गया कि 20 मई 2024 को सबसे पहले मतदान फिर जलपान का आग्रह किया गया।
इसी क्रम ग्राम पंचायत कुंवर मऊ के हरीरामपुर टिर्रा में स्कूल के इंचार्ज कृष्ण कुमार,बी0 एल0 ओ0 अन्जनी शर्मा, ग्राम प्रधान राजाराम यादव द्वारा ग्राम के चैतन्य सिंह,चंदन मौर्य,दया शंकर शर्मा,मुन्नासिंह,बजरंग बहादुर सिंह,परमात्मा दीन, माता फेर आदि को आमंत्रण पत्र सौंपते हुए आग्रह किया गया कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान करें और ग्राम के मतदाताओं को भी साथ ले जाएं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट