शॉर्ट सर्किट से लगी आग करीब 8 बीघा गेँहू जलकर हुआ राख
डीह, रायबरेली। मंगलवार को डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ ग्राम पंचायत में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
गर्मी में पके गेँहू के फसल के ऊपर से जर्जर तार गुजरे हुए थे जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ा।
शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्राम पंचायत मऊ के चूड़ियाराहार में पेट्रोल पम्प के सामने कई किसानों की फसल जलकर राख हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से कई किसानों के करीब 8 बीघा गेँहू की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब 8 बीघा गेँहू की फसल जलकर खाक हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक सूचना दिये जाने के बावजूद भी समय से दमकल नही पहुची जिससे किसानों की खून पसीने से तैयार गेँहू की फसल देखते देखते विक्राल आग की लपटों में जलकर खाक हो गयी। काफी देर से पहुँचकर दमकल ने खानापूर्ति का कार्य किया ।
वहीं किसानों में फसल जलने से आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आग की लपटों में वाजिद गुर्जर,आजिद गुर्जर, लालबाबू, श्रीराम पासी, राजाराम पासी, निर्गुल पासी आदि के खेतों की फसल जलकर खाक हो गयी ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट