पुत्रवधू लापता
छतोह,रायबरेली
छतोह ब्लाक पूरे लाल मजरे कपूर थाना नसीराबाद निवासिनी सुशीला पत्नी रंजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 9:00 प्रार्थिनी की बहू शिवानी पत्नी सूरज बिना बताए घर से कहीं चली गई है।
उसकी काफी तलाश की परंतु उसका पता कहीं नहीं चला जिसकी सूचना मैने स्थानीय थाना नसीराबाद में लिखित रूप से दी है ।
थाना प्रभारी राम लखन पटेल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है महिला की खोजबीन की जा रही है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट