मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिफ्तार
नसीराबाद,रायबरेली
जनपद रायबरेली में अपराध एवम अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सलोन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद के कुशल निरीक्षण में उ0नि0 रितेश चौहान मय हमराह हे0का0 अवधेश यादव व का0 विश्वेन्द्र सिंह डागुर द्वारा एक नफर अभि0 अरविन्द काप पुत्र रामहेत उम्र लगभग 28 वर्ष नि० ग्रा० परैया नमकसार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को गांधीनगर छतोह मार्ग पर समय 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद मोबाइल नारजो 50A सम्बन्धित मु0अ0सं0 331/ 23 धारा 380/411 भादवि व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0 / कर्म0गण का नाम:
1. उ0नि0 रितेश चौहान नसीराबाद जनपद रायबरेली
2. हे0का0 अवधेश यादव थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
3. का0 विश्वेन्द्र सिंह डागुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट