बाबा रामदास इंटरमीडिएट कॉलेज में सावन उत्सव मनाया गया
नसीराबाद, रायबरेली
छतोह ब्लाक के मधुकर पुर ग्राम सभा में स्थित बाबा रामदास इंटर कॉलेज में बच्चों द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान भोलेनाथ की पूजा की इस अवसर पर प्रबंधकश्री विक्रांत प्रसाद यादव सहायक प्रबंधक दिलीप यादव विद्यालय सचिव श्रीमती रेणु यादव प्रधानाचार्य सुधीर कुमार मौर्य शिक्षक गढ़ कमलेश कुमार गुप्ता वीरेंद्र यादव संदीप कुमार राकेश यादव जगदीश छाया शुक्ला विभा शुक्ला ,सविता ,जगदीश ,विभा शुक्ला ,आस्था, सरिता शुक्ला कोमल यादव आराधना आदि लोग उपस्थित रहे ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





