बैंक आफ बड़ौदा स्थापना दिवस पर प्राथमिक विद्यालय राजापुर के बच्चों को बैग व स्टेशनरी वितरित
नसीराबाद, रायबरेली
बैंक आफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर शाखा धरई के मैनेजर रजत चौहान द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजापुर(ग्रामपंचायत कुँवर मऊ)के बच्चों को बैग व स्टेशनरी खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव की उपस्थिति में वितरित किया।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बड़ौदा के महाराज सयाजी राव गायकवाड़ तृतीय ने इस बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को गुजरात के देशी राज्य बड़ौदा में किया था। इस बैंक का अन्य 13 प्रमुख बैंकों के साथ 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।
प्रति वर्ष 20 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जाता है तथा किसी एक स्कूल का चयन करके बच्चों में सामग्री का वितरण किया जाता है।इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार यादव,स0अ0 अमित वर्मा,शिक्षा मित्र शीला देवी, अभिभावक रेखा देवी,पल्लवी सहित रसोइयां,ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव ने शाखा प्रबंधक को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट