स्वयंसेवी संस्था द्वारा गरीबों में वितरित की गई चरण पादुका
रायबरेली।
जनपद के हरचंदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलिकपुर बरना में लेडी गॉड मिशन नाम की संस्था द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों को लगभग 400 चप्पलाे का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि संस्था के आध्यात्मिक गुरु तपस्वी पुष्कर चित्रवंशी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से समाज में सहयोग देना है।
उन्होंने बताया कि लगातार संस्था का कार्यक्रम अन्य क्षेत्रों की तरह इस क्षेत्र में भी चल रहा है।
संस्था से जुड़ी भावना श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय धान की फसल काटी जा रही है
ग्रामीण महिलाएं फसल काटने का काम कर रही हैं और उनके पैर में चप्पल नहीं हैं ऐसी महिलाओं को चप्पल वितरण करने का काम संस्था के द्वारा इसलिए किया गया है ताकि खेत में उनके पैर जख्मी ना हो। विदित हो कि संस्था लेडी गॉड मिशन एक सामाजिक संस्था जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव, प्रवीण दास, अवनीश श्रीवास्तव, ट्रस्टी चेतन टाक, ट्रस्टी विनीत झवंर, चंद्रप्रकाश, रामहर्ष, रामप्यारे, रामदुलारी, अभिषेक श्रीवास्तव, सुधीर, ज्ञानू कश्यप, सौरभ श्रीवास्तव, महंत बीएम पांडे, अचल श्रीवास्तव, बबली, सुदामा चौधरी, रिंकू श्रीवास्तव, मुस्कान, शोभित श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास्तव, भावना, प्रांशी, खुशी, किट्टू, अनुष्का, कमला देवी, वैभव श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





