ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा शांति, सुरक्षा एवम् कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पैदल गस्त की गयी
आज दिनांक 11.02.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद रायबरेली में लगाई गई ड्यूटी का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों को 24×7 सतर्क रहने व लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आदेश-निर्देश दिये गये।

थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत व्यापारियों/व्यवसायियों में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराने हेतु डिग्री कॉलेज चौराहा से हाथी पार्क, जिला चिकित्सालय चौराहा, बस स्टैण्ड चौराहा तक स्थानीय पुलिस व पीएससी बल के साथ पैदल गश्त की गयी* तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई।
भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित भारी पुलिस एवं पीएसी बल पैदल गस्त में मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





