गंगा को स्वच्छ रखने का सन्देश प्रसारित
ऊंचाहार रायबरेली
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को बरकरार रखने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं व ग्रामीणों में जागरूकता की हुंकार भरने हेतु नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत पूर्व चयनित 50 गंगादूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड ऊंचाहार के सत्य साईं महाविद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार प्राचार्य उदय सिंह प्रशिक्षक रज्जन कुमार, अरुण मौर्य दीनानाथ द्वारा औपचारिक शुरूआत किया गया।
प्रशिक्षण में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को नमामि गंगे परियोजना की अवधारणा, उद्देश्य एवं सामाजिक गतिविधियों को साकार रूप देने हेतु अपने विचार प्रकट किए गए। सभी युवाओं के मध्य गंगादूत की प्राकट्य, नदी से जुड़े तथ्य, जीवों, गंगा की भौगोलिक स्थिति व गंगा की अन्य अद्भुत सौंदर्य पर प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण रज्जन मौर्य द्वारा प्रतिभागियों को गंगा किनारे गांवों में विभिन्न जागरूकता के लिए तरह तरह से गतिविधियों नुक्कड नाटक, रैली, ज्ञान प्रतियोगिता, पदयात्रा, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की विधि, नेतृत्वकारी भूमिका व अन्य विषय आधारित तथ्यों की प्रस्तुति की गयी।
संस्थान के प्राचार्य ने सभी युवाओं को प्राकृत सभ्यता के प्रति सचेत करते हुए संबोधित किया, RK शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा घाट की स्वच्छता हेतु सभी युवाओं को श्रमदान कर समाज को सहयोग करने की बात कही गयी।
प्राध्यापक दीनानाथ द्वारा गंगा किनारे सभ्यता और संस्कृति पर चर्चा कर युवाओं को गंगा के उद्गम स्थल की जानकारी प्रदान की गई।
ऐसे सुअवसर पर कार्यक्रम का कुशल आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका प्रियंका स्पियरहेड सदस्य अक्षय, राधा संदीप राधा संदीप मौर्य प्रतिभागी नेहा व अन्य युवाओं का योगदान रहा।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट