नेहरू जी से सीखे एकता अखंडता का पाठ
तिलोई अमेठी
बाल दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज जायस मे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयति हर्ष के साथ मनायी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनाथ मौर्य नेकहा कि देश में एकता एवम अखंडता की सीख हमें नेहरू जी से सीखना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक नेता एस.एन.सोनी ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों में प्रिय थे, उन्होंने ही बुनियादी शिक्षा की नीव डाली और आज सर्व शिक्षा अभियान मूर्त रूप ले रहा है।
इस अवसर पर शिक्षक सुरेश यादव, उदय प्रताप सिंह, अमित कुमार, एस.बी.सिंह, छात्रा एकता, सारिका, सान्यामौर्या, सेजल मौर्या,शिखा,साहिबा, मनीषा, मुस्कान ,राहुल, आलोक आदि ने अपने कार्य क्रम प्रस्तुत किये।संचालन सुरेश यादव ने किया।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





