परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन, 08 जोड़ों को समझा-बुझाकर किया विदा
रायबरेली।
दिनाँक 20 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में महिला थाना रायबरेली में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया।
प्रभारी महिला थाना श्रीमती सुनीता कुशवाहा व परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यो द्वारा कुल-15 जोड़ों को बुलाया गया था
जिसमें से 08 जोड़ों को समझा-बुझाकर विदा कराया गया तथा शेष को अगली नियत तिथि पर बुलाया गया है ।
सभी जोड़ों से शपथ पत्र भरवाकर उनके परिजनों को आवश्यक हिदायतें भी दी गयीं।
विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





