*विधायक पंकज सिंह ने किया बी जे पी युवा मोर्चा जिला प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन*
रायबरेली
बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ के सभागार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन नोएडा विधायक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह द्वारा किया गया।
बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग में 85 कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं।
शनिवार को नोएडा विधायक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया, पंकज सिंह का भवानीगढ़ चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र के दौरान पंकज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ के नाम से की थी।
पहली बार चुनाव लड़ने पर पार्टी को मात्र तीन सीट मिली थी लेकिन आज यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता केवल चुनाव लड़ने के लिए या चुनाव जीतने के लिए अथवा सरकार बनाने के लिए काम नहीं करते हैं
अपितु कार्यकर्ता देश बनाने के लिए काम करते हैं। इसलिए इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं।
उन्होंने कश्मीर में धारा 370 35a जैसे बड़े मुद्दों के बारे में युवाओं को बताया कि यदि भारतीय जनता पार्टी ना होती तो धारा 370, 35a जैसे बड़े काम आज भारतवर्ष में ना हो पाते।
आज भारतीय जनता पार्टी की वजह से भारत आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पर सरेनी के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख हनुमन्त प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राम नरेश रावत के पुत्र अरुण रावत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट