पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा अन्तर्जपदीय सीमाओं पर नियोजित बैरियर चेक करते हुये परखी गयी जनपदीय सीमा सुरक्षा व्यवस्था

रायबरेली।
दिनांक 14.09.2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा अंतर्जपदीय सीमाओं (लखनऊ-उन्नाव बार्डर) पर नियोजित बैरियर ड्यूटी चेक करते हुये

जनपदीय सीमा सुरक्षा व्यवस्था परखी गयी और सतर्कता पूर्वक बैरियर ड्यूटी सम्पादित करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





