हिमांशी यादव ने नीट में सुरक्षित किया स्थान
हिमांशी यादव ने नीट में सुरक्षित किया स्थान
अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। नीट के जारी किए गए परिणाम में हिमांशी यादव ने अपना स्थान सुरक्षित करके अपने माता पिता का मान बढ़ाया है।
किसान ललित यादव की बेटी ने नीट 2022 की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए हैं। डीह ब्लॉक के पूरे मर्दन मजरे खेतौधन विकास क्षेत्र के रहने वाले पिता ललित यादव ने सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं खुद की मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा सही दिशा में की गई कठिन मेहनत तथा बड़ों के मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हिमांशी यादव की सफलता से घर परिवार रिश्तेदार एवं मित्रगण बेहद खुश हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा है।
*रिपोर्ट, आनंद (मोहित मिश्र)*
अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। नीट के जारी किए गए परिणाम में हिमांशी यादव ने अपना स्थान सुरक्षित करके अपने माता पिता का मान बढ़ाया है।
किसान ललित यादव की बेटी ने नीट 2022 की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए हैं। डीह ब्लॉक के पूरे मर्दन मजरे खेतौधन विकास क्षेत्र के रहने वाले पिता ललित यादव ने सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं खुद की मेहनत को दिया है।
उन्होंने कहा सही दिशा में की गई कठिन मेहनत तथा बड़ों के मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हिमांशी यादव की सफलता से घर परिवार रिश्तेदार एवं मित्रगण बेहद खुश हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट