सहायक श्रमायुक्तद्वारा गोद लिए गए विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण- –
बच्चो को शैक्षिक गुणवत्ता , पौष्टिक भोजन, एवं स्वच्छता, पर विशेष ध्यान दिया जाए- सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल
जनपद रायबरेली के जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा आवंटित किए गए प्राथमिक विद्यालय रायपुर टोड़ी विकास खण्ड डीह का औचक निरीक्षण सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल द्वारा किया किया गया निरीक्षण के दौरान कुल नामंकित क्षात्र संख्या 190 के सापेक्ष 90 बच्चे कार्यरत, 9 शिक्षकों के सापेक्ष 6 शिक्षक उपस्थित,शेष 3 शिक्षक अवकाश पर रहे । सहायक श्रमायुक्त द्वारा विद्यालय में कायाकल्प एवं कम्पोजट ग्रांट से कराए गए कार्यों की समीक्षा की, जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कुछ कमरों में टाइलीकरण का कार्य कराया गया है शेष किचन मल्टीपल हैंडवाश कार्य,बाउन्ड्रीवाल पूर्ण कराने हेतु ग्राम प्रधान को सुझाव दिया गया ।
विद्यालय में आज एक दर्जन पौध रोपित किया गया जिनकी सुरक्षा हेतु ट्री गाड की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई ।
सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता , पौष्टिक मिड डे मील , बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा , एवं सुरक्षा तथा मुखर बनाने हेतु संचालित मीना मंच को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने , नैतिक शिक्षा देने के लिए सजग एवं जागरूक किया गया इसके अलावा डी0 बी 0टी0 के माध्यम से यूनीफार्म, जूता मोजा,वैग के व्यवस्था , बच्चों की उपस्थिति अभिभावकों से कराने हेतु शिक्षकों , ग्राम प्रधान, तथा कोटेदार से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
अभिभावकों के साथ प्रत्येक माह निर्धारित समयावधि नियमानुसार बैठक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिए जा रहे एम डीएम को भी बच्चों के साथ चखा गया जिसकी गुणवत्ता संतोष जनक पायी गई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक तिवारी ग्राम प्रधान अनीता देवी , प्रधान प्रतिनिधि हनुमान, कोटेदार जमुना प्रसाद ,श्रम विभाग से के0डी0पान्डेय सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रज्जन कुमार भारती
संवाददाता ब्लॉक डीह