स्कूटी और बाइक में भिड़ंत युवक घायल जिला अस्पताल रेफर
नसीराबाद रायबरेली
ससुराल जा रहे युवक की बाइक में स्कूटी सवार युवतियां ने मारी टक्कर युवक घायल जिला अस्पताल रेफर नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमल चंद्र निवासी परैया नमकसर शनिवार शाम करीब 4:00 बजे अपनी ससुराल फुरसतगंज जनपद अमेठी जा रहा था कि गांधी नगर छतोंह राजमार्ग नसीराबाद थाना क्षेत्र ग्राम हाजीपुर रोड पर गांधी नगर की तरफ से तेज रफ्तार स्कूटी पर तीन युवतियां सवार युवक के बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की माने तो युवक के बाईक का नम्बर यूपी 33 जेड 2440 और स्कूटी मे नंबर प्लेट नहीं लगा था क्योंकि स्कूटी एजेंसी से नयी निकली हुई लग रही थी सरकारी एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को नसीराबाद सीएससी में भर्ती कराया जहां का कहना है कि तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी
उमा शंकर चौरसिया
संवाददाता सलोन तहसील
My Power News Online News Portal





