अत्यधिक बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान
रायबरेली
जिले में बार बार हो रही बिजली कटौती से आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, दिन का तो फिर भी ठीक है किंतु रात को जब आदमी अपने काम से थका हारा विश्राम करने जाता है तो बार बार होने वाली बिजली कटौती के कारण चैन से सो भी नही पाता और नींद न पूरी होने से अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है, यद्यपि शासन का स्पष्ट आदेश है कि रात में बिजली कटौती न की जाए किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग के लिए शासनादेश का कोई अस्तित्व ही नही है।
रायबरेली
विकास श्रीवास्तव
My Power News Online News Portal





