रोड़वेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राइवर व महिला समेत तीन घाय
लालगंज रायबरेली कोतवाली लालगंज के अंतर्गत एनएच 232 पर कोरिहरा के निकट
दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों बसों में लगभग 15 यात्री सवार थे। वहीं लालगंज कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचाया।
फतेहपुर रोड की है। यहां कोरिहरा पुल के पास रात 11 बजे के लगभग दो बसों में भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक दो रोडवेज बस फतेहपुर डिपो जिसका न. Up34 T3856 जो की फतेहपुर से लखनऊ जा रही थी वहीँ दूसरी रोडवेज बस आलमबाग डिपो जो कि लखनऊ से फतेहपुर जा रही थी।
लालगंज के समीप दोनों रोडवेज बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दूसरी रोडवेज बस के चालक रामबहादुर
गंभीर रूप से घायल हो गया । फतेहपुर निवासी दो यात्री भी घायल हुए हैं। दोनों बस में सवार लगभग 03 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बस चालक रामबहादुर व सफेद पटेल निवासी ईसापुर डीह बिन्दकी फतेहपुर को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया ।
पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





