समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
रायबरेली
पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, रायबरेली में आज एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर उन्हें समय रहते आवश्यक परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा दल में डॉ. अशोक के. गुप्ता (फिजीशियन), डॉ. सुप्रभा तिवारी (आई सर्जन), डॉ. वी. वी. स्वरूप (डेन्टल सर्जन), डॉ. आशीष कुमार (आई स्पेशलिस्ट) एवं डॉ. प्रियंका यादव (मेडिकल ऑफिसर) शामिल रहीं। चिकित्सकों ने लगभग 450 छात्राओं का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श, आवश्यक दवाइयों की जानकारी एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान छात्राओं के साथ-साथ उनके लगभग 50 अभिभावकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे अभिभावकों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला।
यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुमन सिंह एवं सुनीता सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके सहयोग से शिविर को सुचारु रूप से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एवं संचालन का दायित्व श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, सिम्पी सिंह एवं ऋचा राय के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा चिकित्सकों की टीम एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





