धूम धाम से मनाई गई युग कवि ‘हरिवंश राय बच्चन जी’ की पुण्यतिथि।
लखनऊ/दिल्ली
साहित्यिक संस्था अरुणोदय अक्षर साधना मञ्च (आस) एवम् मेघदूत साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निर्माण विहार दिल्ली में आयोजित कविवर हरिवंश राय बच्चन ‘जी की पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यिक परिचर्या एवं कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गज़लकार मासूम ‘गाज़ियाबादी’ ने की व मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि राम चरण सिंह ‘साथी’ की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रू मीडिया के संस्थापक ओमप्रकाश प्रजापति, महेश वर्मा ‘दिव्यमणि’, संदीप ‘शजर’ , विनयशील चतुर्वेदी , रजनीश त्यागी ‘राज़’ एवम् अरविन्द अग्निहोत्री ‘पथिक’ की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्था प्रमुख अरुण कुमार ‘अरुण’ व दिवाकर चौबे ने उपस्थित अतिथियों के साथ माँ सरस्वती की मूर्ति एवं बच्चन जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान बच्चन जी की रचनाओं का पाठ करते हुए उनके जीवन के बहुआयामी पक्षों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में कवि के रूप में त्रिलोक कौशिक,सुमीर भाटी,विक्रांत विदित,नीलम ‘बावरा मन’,राजीव मिश्रा, कुसुम सिंह ‘सुनैना’,मधु धीमान,प्रिया श्री,रमा त्यागी ‘एकाकी’,मनोज मिश्रा ‘कप्तान’,संजीव शुक्ल ‘सचिन’,अनुराग राम राज मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव ‘अनाम’,ओंकार नाथ तिवारी, शिवम त्रिकाल ‘गुस्ताख़’, राजेश शुक्ल, राजन कुमार ‘संजीवनी’, प्रवीण रंजन ‘जौनपुरी’, जितेंद्र कुमार ‘जीत’, भारत मौर्य नसीराबादी,नयन नीरज नायाब’,इब्राहिम अल्वी, जितेंद्र ‘जीत’ उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में ओंकार नाथ तिवारी ‘जी की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में मेघदूत संस्था के संस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चंद्र ‘विनोदी’ द्वारा रचित ‘मधुमालती’ काव्य संग्रह का विमोचन हुआ, कवियों और वरिष्ठ साहित्यकारों ने कार्यक्रम को शिखर तक पहुँचाया एवं हरिवंश राय बच्चन पर विशेष परिचर्चा द्वारा कार्यक्रम को ज्ञानप्रद बना दिया।कार्यक्रम का समापन संस्था प्रमुख अरुण कुमार ‘अरुण’ के धन्यवाद ज्ञापित से हुआ।
भारत मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





