सभासद ने इंटरलॉकिंग के साथ नाली बनवाए जाने की मांग की
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद वार्ड एक की सभासद साहीन बानो ने लाला की बाजार में आबादी की जमीन सुरक्षित हो सके इस लिए पीर मोहम्मद के घर के पास से कन्हैया लाल मौर्य के घर तक इंटर लॉकिंग और नाली निर्माण के लिए नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशासी अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।और आग्रह किया है कि यथाशीघ्र इंटर लॉकिंग और नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए जिससे आबादी की जमीन सुरक्षित हो सके।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





