आम जनमानस को बाल विवाह के बारे में किया गया जागरूक
रायबरेली : 05 जनवरी 2026,
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत रायबरेली में हलवाई की दुकान, टेंट की दुकानों, कोतवाली में तथा सड़क पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें आम जनमानस हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनमानस को बाल विवाह के दुष्परिणामों, उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों तथा बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को समाज में कहीं भी बाल विवाह न होने देने, स्वयं बाल विवाह न करने एवं बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग को अवगत कराने की शपथ दिलाई गई।
उपस्थित सभी लोगों द्वारा समाज में व्यापक जागरूकता फैलाकर भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के हाबफार एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से डीएमसी शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी उपस्थित रहे।।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





