पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में सुशासन दिवस पर भव्य आयोजन
रायबरेली।
आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में पूरे विद्यालय परिवार के साथ हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्मिता मिश्रा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन सिंह एवं श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्या डॉ. स्मिता मिश्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सादगीपूर्ण जीवन, उच्च विचार, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति को विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन विद्यार्थियों एवं समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और सुशासन की उनकी अवधारणा आज भी प्रासंगिक है।
उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन सिंह तथा श्रीमती सुनीता सिंह के साथ शिक्षिका माधवी शुक्ला ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व, संवेदनशीलता एवं समावेशी विकास की सोच पर प्रकाश डाला।
सुशासन दिवस का यह कार्यक्रम पूरे विद्यालय परिवार द्वारा उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षिका सीमा, शिम्पी सिंह, आकांक्षा सिंह, माधवी पांडेय, माधवी कनौजी, रिचा राय, ज्योति शिखा, अन्नू सिंह, ममता देवी, अनुराधा, सरोज कुमारी, संतोष, अनुकृति गुप्ता, उषा कुमारी, साथ ही पद्मा, हरिनाम आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स की सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती कंचन यादव द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





