नगर पंचायत में हो रहे कार्यों का चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया
रायबरेली
स्थानीय विकास कार्यों में तेज़ी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत नसीराबाद के अध्यक्ष मोहम्मद अली और अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला ने वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण में विशेष रूप से महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायज़ा लिया सबसे पहले वार्ड नं.1 लाला की बाजार अवस्थापना विकास निधि के तहत बन रही रोड निर्माण की गुणवत्ता जांची, उसके बाद वार्ड 6 शिवनगर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसे समय पर पूरा करने पर ज़ोर दिया। वार्ड 10 पेयजल शहर की जीवनरेखा, पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन विस्तार कार्य को देखा गया, ताकि हर घर में शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। वार्ड 9 गुड खेत पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कराए जा रहे सीसी रोड कार्य को परखा , जिससे इलाके में आवागमन आसान हो सके। नगर पंचायत ई.ओ. राजभान शुक्ला ने कहा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।अध्यक्ष मोहम्मद अली ने मौके पर मौजूद ठेकेदारों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता उत्कृष्ट होनी चाहिए। ईओ राजभान शुक्ला ने कहा कि निर्धारित मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के समय समाजसेवी मोहम्मद नासिर के साथ नगर पंचायत का स्टाफ मौजूद रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





