स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजनजिला गंगा समिति रायबरेली की सराहनीय पहल
रायबरेली
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति रायबरेली द्वारा विकासखंड डीह स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन समिति के सक्रिय सदस्य अभिषेक के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा समिति रायबरेली) संजय कुमार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने न केवल कार्यक्रम की परिकल्पना एवं मार्गदर्शन प्रदान किया, बल्कि स्वयं विद्यालय पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण के महत्व को सरल और प्रेरक शब्दों में समझाया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को परियोजना अधिकारी संजय कुमार द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान जयसवाल द्वितीय कोमल तृतीय मनीषा व् वाद विवाद में प्रथम करिश्मा द्वितीय राधिका एवं तृतीय अंशिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों में उत्साह एवं गर्व की अनुभूति स्पष्ट दिखाई दी।
प्रधानाचार्या द्वारा ऐसे आयोजनों पर सभी को बधाई दी एवं बताया कि जिला गंगा समिति रायबरेली द्वारा संचालित इस सक्रिय पहल से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक एवं सृजनात्मक भावना को प्रोत्साहित किया, जिससे बच्चो में सामाजिक जागरूकता पैदा होती है एवं जिम्मेदारी भाव पनपता है।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समिति सदस्यों के साथ सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाकर एवं स्वच्छता रैली निकालकर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों ने स्वच्छ भारत का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में अभिराज प्रवीन सोमनाथ अनूप एवं अन्य लोगों का सहयोग अतुलनीय रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





