बी आर सी में दिव्यांग बच्चों का मेडिकल असिसमेंट कार्यक्रमआयोजित
रायबरेली
डा सत्य प्रकाश यादव प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली द्वारा पूर्व योजना के अनुसार आज दिनांक 27/09/2025 को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले दिव्यांग बच्चो का मेडिकल असिसमेंट बी आर सी छतोह में किया गया जिसमें कुल 31बच्चे पंजीकृत थे जिसमे 10 बच्चों युग भेलिया सोनू कपूरपुर शिवांशु कुढ़ा अश्वनी काजीपुर हेमंत शैलेन्द्र ओलीपुर विवेक अफजल शिवा नसीराबाद फैजान कांटा का चिकित्सको द्वारा प्रमाण पत्र बनने हेतु रिपोर्ट लगाई गई 13 बच्चो को एम्स हेतु रेफर किया गया एवं 8 बच्चे अनुपस्थित रहे इस अवसर पर चिकित्सा टीम में डॉ प्रदीप डॉ डी पी सरोज डॉ निष्ठा डॉ आरती यादव फिजियोथैरेपिस्ट एवं श्रीमती रूबी चौधरी साथ ही विशेष शिक्षक के रूप में महेश कुमार मोदनवाल शिवनंदन वर्मा चंद्र प्रकाश मनीष कनौजिया ने सहयोग प्रदान किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





