दशहरा/भरत मिलाप मेला के मद्देनजर सफाई अभियान ने गति पकड़ी
नसीराबाद रायबरेली
आज दिनांक 24/09/2025 को नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अली (फाखिर) व अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला के आदेशानुसार राम लीला मैदान में घास की सफाई, सफाई कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है।

इस कार्य में नगर पंचायत नसीराबाद के सफाई नायक पवन कुमार मौर्य, सफाई नायक मोहम्मद नसीम, सफाई नायक सगीर अहमद, सफाई नायक मोहम्मद मुर्तजा,अपनी पूरी टीम के साथ सफाई का कार्य करवा रहे है। श्री राम लीला कमेटी की तरफ से जमाल अख्तर सफाई कार्य को देख रहे है।
पवन कुमार मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





