शिक्षको ने सीखा नई शिक्षण विधियों से पढ़ाना
रोहनियां,रायबरेली
ब्लॉक संसाधन केंद्र रोहनिया में एफ एल एन व एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण गतिमान है।

आज प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस पर कक्षा चार व पांच से संबंधित शिक्षण विधियों पर चर्चा की गई। शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक बनाया गया। कक्षा 3 में अंग्रेजी की एनसीईआरटी पुस्तक संतूर पर अच्छी समझ बनाने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।प्राथमिक विद्यालय बरगदहा में बच्चो के अंग्रेजी व हिंदी संबंधी भाषण के वीडियो भी दिखाए गए जो अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने शिक्षको को अपने कार्य के प्रति अधिक जिम्मेदारी दिखाते हुए अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया।प्रशिक्षकों सुशील कुमार,भानु प्रताप,आले मुस्तफा,रविकुमार,शैलेंद्र प्रताप सिंह के अतिरिक्त साधना तिवारी,अखिलेश तिवारी,यतिराज सिंह,लाल जी यादव,स्वयंभव पांडे, अजय मिश्र,आशुतोष प्रताप सिंह,अजय कुमार सिंहआदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





