वॉटरप्रूफ लिफाफे में राखी पहुंचाएगा डाक विभाग
रायबरेली।
आगामी नौ अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत डाक विभाग ने बहनों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं। विभाग ने वॉटरप्रूफ और टिकाऊ लिफाफा मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही स्पीड पोस्ट बुकिंग काउंटर का समय प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक कर दिया गया है। यह सुविधा रायबरेली प्रधान डाकघर में उपलब्ध कराई गई है।
डाक विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस विशेष लिफाफे का अधिकाधिक उपयोग करें ताकि उनकी भावनाएं डाक के माध्यम से सुरक्षित एवं निर्धारित समय पर प्रियजनों तक पहुंच सकें।
डाक अधीक्षक अनुप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग प्रेम के धागों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु वॉटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध करा रहा है। 10 रुपये के इस लिफाफे से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट एवं पार्सल के माध्यम से देश-विदेश में बहनों की राखी भाइयों तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी।
डाक विभाग ने वॉटरप्रूफ आकर्षक रंगीन लिफाफा बहनों को समर्पित करते हुए इसे सुलभ और सरल प्रक्रिया के तहत तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट