प्रदूषण नियंत्रण पर ऐन जी टी में विचाराधीन याचिका एम सी मेहता बनाम भारत सरकार मामले में हुई वर्चुअल बैठक
रायबरेली
गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी) में विचाराधीन याचिका एम. सी. मेहता बनाम भारत संघ एवं अन्य के संबंध में आज एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग के विशेष सचिव द्वारा याचिका से जुड़ी जानकारी प्राप्त की गई।
सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एम.सी. मेहता द्वारा दायर यह याचिका मुख्य रूप से गंगा व उसकी सहायक नदियों में गिरने वाले प्रदूषित नालों की पहचान, उनके प्रदूषण स्तर की जाँच तथा इन नालों को एस.टी.पी. (एस.टी.पी – सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से जोड़ने के प्रबंधन को लेकर है।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति रायबरेली ने जानकारी दी कि याचिका के संबंध में सभी वांछित सूचनाएं जल निगम (शहर) उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवम नगर पालिका परिषद रायबरेली से प्राप्त कर संकलन कर लिया गया है तथा शीघ्र ही इन सूचनाओं को निर्धारित प्रारूप में संबंधित प्राधिकरण को प्रेषित किया जाएगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट