Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / नसीराबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ

नसीराबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ


नसीराबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ

श्री राम लीला मैदान,नसीराबाद

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 3अप्रैल 2025को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड छतोह द्वारा नगर पंचायत नसीराबाद में पथ संचलन आयोजित किया गया। पथ संचलन के लिए स्वयंसेवक 1 बजे से ही श्री राम लीला मैदान में एकत्र होने लगे।कार्यक्रम 3 बजे अपराह्न से प्रारंभ हुआ।सर्व प्रथम गणवेशधारी स्वयंसेवक एकत्र हुए और ध्वज उमाशंकर जी के द्वारा लगाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक ब्रजेश जी सार गर्भित उद्बोधन सुनने को मिला।तत्पश्चात संघ की प्रार्थना हुई।तत्पश्चात पथसंचलन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।पथ संचलन में पुलिस प्रशासन के जवान हर प्वाइंट पर तैनात किए गए थे।इसके अतिरिक्त पूरे पथ संचलन में आगे सी ओ सलोन प्रदीप कुमार,प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार,मजिस्ट्रेट तहसील सलोन अपने दल बल के साथ चल रहे थे। बाकी फोर्स पथ संचलन के अगल बगल और पीछे लगा हुआ था।

नसीराबाद के अतिरिक्त थाना महराज गंज,डीह, जगतपुर, सलोन, गदागंज की पुलिस भी चप्पे चप्पे पर तैनात थी।पथ संचलन श्रीराम लीला मैदान, अशरफुपुर मो, शिवनगर, मऊ तिराहा, कर्बला, बासिद टोला, बंगला, हाशिम कुआं, अकेलवा रोड, दलालनं टोला, डाकघर, प्राइमरी स्कूल, डेला, कायस्थाना, होकर पुनःभी राम लीला मैदान पहुंचा रास्ते में जगह जगह पुष्पवर्षा भी की है रही थी। पथसंचलन/कार्यक्रम में विनोदजी (खण्ड संचालक), विवेकप्रताप (खण्डकार्यवाह),संतोष जी(खण्ड कार्यवाह), रुद्रजी (खण्ड बौद्धिक प्रमुख), विधानजी (खण्ड पर्यावरण प्रमुख) गजराजजी (महाविदयालयीन प्रमुख) शिवांकरजी, आनन्दजी, मोहितजी, उमाशंकर, करुणा शंकर, मोनू अग्रहरी,राजेश अग्रहरी,राजेश बभनपुर,चंद्र प्रकाश जी परशदेपुर,चैतन्य जी, मदन जी,राघवेंद्र जी सहित लगभग 400 गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में प्रतिभाग किया।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.