प्रियंका गांधी के जीत पर सलोन कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल
नसीराबाद रायबरेली:- सलोन विधानसभा के कांग्रेसियों ने वायनाड में प्रियंका गांधी जी के चुनाव जीतने की खबर मिलते ही सलोन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुश की लहर जैसे ही वायनाड में प्रियंका गांधी जी के जीत की खबर मिली तुरंत ही सलोन कांग्रेस के नेता जगह जगह लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया

सलोन में अर्जुन पासी के द्वारा लड्डू वितरण किया गया वहीं छतोह मे राजीव द्विवेदी व ब्लॉक अध्यक्ष विष्नुकांत मिश्र व डीह में पीसीसी सदस्य किरन देवी व ब्लॉक अध्यक्ष शिवदर्शन पासी जी ने तो गणेश गंज में बबलू पटेल व सूची में मनोज पासी तो बघौला में आंनद सिंह,शहबाज आदि ने लड्डू बाट कर खुशी जाहिर किया
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





